उत्तरी हरिद्वार में नई पेयजल लाइन डालने का काम शुरु

अमृत योजना के माध्यम से हरिद्वार स्थित कैलाश गली में नई पेयजल लाइन डालने के कार्य का शुभारंभ पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने किया। इस अवसर पर समस्त क्षेत्रवासियों ने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का आभार व्यक्त किया।


अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि कैलाश गली में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक की पहल पर अधिक क्षमता वाली नई पेयजल लाइन डाली जा रही है। इस पेयजल लाइन से क्षेत्रवासियों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी। नई पेयजल लाइन का लाभ वार्ड नंबर 3 व 4 के क्षेत्रवासियों को मिलेगा। युवा नेता दीपांशु विद्यार्थी ने कहा कि नई पेयजल लाइन के कार्य से क्षेत्रवासियों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी। पूर्व सभासद डॉ. प्रेमप्रकाश सतलेवाल व व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सूर्यकान्त शर्मा ने पेयजल लाईन के कार्य हेतु शहरी विकास मंत्री का आभार व्यक्त किया।











इस अवसर पर मोहित प्रजापति, वार्ड अध्यक्ष विनोद गिरि, व्यापारी नेता ललित सचदेवा, दीपक चौहान, हरीश अरोड़ा, विकास शर्मा, अश्वनी तिवारी, पवन पाण्डेय, रूपेश शर्मा, भारत नन्दा, सोनू पंडित, दिनेश शर्मा, हरीश शर्मा, मुकुल झा, गौरव सामंत, सीताराम बडोनी, अश्विनी विश्नोई आदि शामिल रहे।














  •